Sunday 12 February 2017

मल्हनी विस से युवा नेता विवेक यादव घोषित बसपा प्रत्याशी

(9 May) जौनपुर, 09 मई (हि.स.)। नौपेड़वा में स्थित श्री यादवेश इण्टर कालेज के प्रांगण में सोमवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन हुआ जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डा. रामकुमार कुरील उपनेता विधान परिषद व जोन इंचार्ज वाराणसी, मिर्जापुर, अलीगढ़, आगरा मण्डल रहे। जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित भारी भीड़ के बीच मुख्य अतिथि ने मल्हनी विस क्षेत्र से युवा नेता विवेक यादव को बसपा प्रत्यासी घोषित किया जिस पर उपस्थित भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से श्री यादव का स्वागत किया। इस मौके पर श्री कुरील ने कहा कि बसपा के घोषित प्रत्याशियों का टिकट कटने का सवाल नहीं है। कार्यकर्ता 2017 के चुनाव को मिशन के रूप में लें। जिन लोगों ने 2014 के चुनाव में बसपा को वोट नहीं दिया है, वह आज पश्चाताप कर रहे हैं। प्रदेश का कोई विकास कर सकता है और अमन-चैन ला सकता है तो वह केवल मायावती हैं। सपा सरकार में भर्तियां सिर्फ एटा व इटावा में हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव में सर्वसमाज के बूते पर बसपा की सरकार बनेगी। सपा-भाजपा से जनता ऊब चुकी है।






 अब मायावती को 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने हेतु कार्यकर्ता अभी से जुट जायं। घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर मल्हनी विस का चुनाव साफ-सुथरी छवि वाले युवा नेता विवेक यादव लड़ेंगे। विवेक को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की जाती है जिनके सह पर अन्य क्षेत्रों की सीटों पर जीत दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिये बहुरूपिये अफवाह फैलाने का काम करेंगे लेकिन यह जान लें कि मुखिया ने मतलबी व भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। काफी छानबीन करके युवा नेता विवेक यादव को टिकट दिया गया है जो भविष्य में नहीं कटेगा। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि कोआर्डिनेटर डा. रमाशंकर राजभर ने कहा कि मायावती का 8 वर्ष का कार्यकाल अन्य के 60 साल पर भारी है। मायावती के शासन में गुण्डे-माफिया प्रदेश छोड़ दिये थे। विधान परिषद सदस्य वीरेन्द्र चौहान ने कहा कि आज मायावती की देन है कि चौहान समाज को सम्मान मिल रहा है। अन्त में मल्हनी विस से घोषित प्रत्याशी विवेक यादव ने कहा कि वादा तो नहीं करूंगा परन्तु वक्त आने पर किसी कार्यकर्ता के सम्मान को आंच नहीं आने दूंगा। उनकी रक्षा के लिये जी-जान लगा दूंगा। इस अवसर पर जोनल को आर्डिनेटर डा.लक्ष्मी भारती, शोभनाथ चौधरी, अविनाश कुमार, डा.हंसराज भारती, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, डा.सुषमा पटेल, पूर्व विधायक सावित्री पटेल, अमरदेव गौतम, शिक्षाविद् डा.ब्रजेश यदुवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश राव, मुन्ना साहनी, अशोक मौर्या, ज्ञान सागर अम्बेडकर, मल्हनी विस अध्यक्ष बाबू लाल सरोज, डा. भोलानाथ मौर्या, अजय गौतम, मुनीराम यादव, डा. ज्योतिष यादव, मुन्ना यादव, बबलू यादव सहित अन्य मौजूद रहे। विवेक ने दर्जनों को भेंट किया गदा, मूर्ति व अंगवस्त्रम् नौपेड़वा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में आयोजक व घोषित प्रत्याशी विवेक यादव ने मुख्य अतिथि डा. रामकुमार कुरील व वीरेन्द्र चौहान को डा. भीम राव अम्बेडकर एवं मायावती की चांदी की मूर्ति के साथ गदा भेंट किया। इसके अलावा मंचासीन कोआर्डिनेटर को भी चांदी की मूर्ति व शाल भेंट किया। चर्चित मल्हनी पर रहेगी मुखिया की नजर कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुये मण्डल कोआर्डिनेटर एवं पूर्व मंत्री डा. रमाशंकर राजभर ने कहा कि जिले की यह
महत्वपूर्ण चर्चित सीट है। इस पर मुखिया की नजर रहेगी। युवा नेता विवेक यादव को प्रत्याशी घोषित करके अब किसी दूसरे को प्रत्याशी बनाये जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। विवेक राजनैतिक परिवार से हैं जो विरोधियों को मुंहतोड़ जबाब देकर इस चर्चित सीट समेत अन्य सीटों पर सहयोग देने का काम करेंगे।